मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बांका भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सबादी) CPM जिला ईकाई बांका के द्वारा शहर स्थित पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन कर अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया. मुख्य रूप पार्टी जिला सचिव इंजीनियर आशिक सिद्दीकी ने कहा मजदूरों को सरकार के द्वारा लाभांवित योजना का लाभ नही मिल पा रहा है. मजदूरों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. साथ ही मजदूरों के आकस्मिक निधन पर पांच लाख का मुआवजा दिया जाए. किसी प्रकार घटना होने पर सरकार के द्वारा समुचित इलाज मुफ्त में कराया जाय. बुजुर्ग मजदूरों को मासिक पेंशन दिया जाय आदि शामिल है. उमेश यादव, उमेश साह, बिंदेश्वरी पासवान,जुगेशवर ठाकुर ,महेश्वरी यादव, विकास यादव ,बीना देवी, मोहन कुमार, चंदेश्वरी मंडल सहित अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
