बिरनगढ़ में शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा
गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के साथ श्रद्धालुओं का विशाल जुलूस बिरनगढ़ गांव स्थित मंदिर परिसर तक पहुंचा
पंजवारा. औरिया पंचायत के बिरनगढ़ गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बुधवार को किया गया. इस दौरान भव्य कलश शोभायात्रा भी निकाली गयी. कार्यक्रम के दौरान शिव कथा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया. पौराणिक मंदार पर्वत की तलहटी स्थित पवित्र पापहरिणी सरोवर से सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिपूर्वक कलश में जल भरकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया. शोभायात्रा की अगुवाई कथा व्यास संत श्री बालक दास जी महाराज, कथा आचार्य जीवन कुमार सिंह और बुलबुल सिंह ने की. गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के साथ श्रद्धालुओं का विशाल जुलूस बिरनगढ़ गांव स्थित मंदिर परिसर तक पहुंचा, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कलशों की स्थापना की गयी. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने भी भाग लिया. उन्होंने कहा कि शिव कथा और सत्संग समाज को एकजुट करने का सबसे सशक्त माध्यम है. भगवान भोलेनाथ विश्व के गुरु हैं और उनकी महिमा का रसपान हम सभी को कथा व्यास बालक दास जी महाराज के श्रीमुख से मिलेगा. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी रही, जिसमें महिलाओं की सक्रिय उपस्थिति ने मातृशक्ति की भूमिका को उजागर किया. आयोजन को सफल बनाने में जीवन कुमार सिंह, आशीष सिंह, संतोष सिंह, अभिनाश सिंह, दिवाकर सिंह, कुंदन सिंह, नितेश कुमार बंटी, पुरण मंडल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
