मकर संक्रांति पर भगवान मधुसूदन की भव्य शोभा यात्रा की तैयारी

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भगवान मधुसूदन की भव्य शोभा यात्रा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं.

By SHUBHASH BAIDYA | January 9, 2026 7:31 PM

गरुड़ रथ का किया जा रहा रंग-रोगन, श्रद्धालुओं में उत्साह

बौंसी. मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भगवान मधुसूदन की भव्य शोभा यात्रा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. शोभा यात्रा में शामिल होने वाले गरुड़ रथ को आकर्षक स्वरूप देने के लिए उसका रंग-रोगन और साज-सज्जा का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. गरुड़ रथ को बेहतर तरीके से सजाया जा रहा है, ताकि भगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा और भी भव्य एवं दिव्य दिखाई दे. कारीगर बारीकी से रथ की सजावट में जुटे हुए हैं. रंग-रोगन के साथ-साथ रथ पर धार्मिक आकृतियों और अलंकरण की रंगाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मंदिर की रंगाई-पुताई भी अंतिम चरण में है. मकर संक्रांति के दिन निकलने वाली यह शोभा मंदिर के सामने से निकलकर मंदार तराई स्थित फगदोल मंदिर में जाती है. शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. शोभा यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन, शंखनाद और जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहेगा. मंदिर समिति एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. भगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मालूम हो कि शोभायात्रा में सक्रिय भूमिका बगडुम्मा ड्योढ़ी परिवार एवं पंडा समाज की रहती है. इसके अलावे धर्मरक्षनी महासभा संस्था का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है