अवैध बालू खनन करते हुए पुलिस ने एक ट्रैक्टर को किया जब्त

अवैध बालू खनन करते हुए पुलिस ने एक ट्रैक्टर को किया जब्त

By Abhay Kumar | August 8, 2025 11:32 PM

बेलहर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घोड़बहीयार गांव से जिलेबिया मोड़ पुलिस ने अवैध बालू खनन कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस संबंध में खनन विभाग को जिलेबियामोड़ पुलिस के द्वारा जांच प्रतिवेदन भेजी गयी है. जांच प्रतिवेदन आने के बाद ट्रैक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. पुलिस को मिली गुप्त सूचना की बदुआ नदी के घोड़बहीयार घाट से एक ट्रैक्टर के द्वारा अवैध रूप से बालू खनन कर परिवहन किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घोड़बहीयार गांव के पास ही बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी. हालांकि पुलिस की गाड़ी को देखकर ट्रैक्टर चालक एवं मजदूर मौके से ट्रैक्टर को खड़ी कर भाग गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजू ठाकुर ने बताया कि खनन विभाग को भेजी गयी. जांच प्रतिवेदन आने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है