खड़हारा से बालू लदा ट्रैक्टर पुलिस ने किया जब्त
खड़हारा से बालू लदा ट्रैक्टर पुलिस ने किया जब्त
प्रतिनिधि पंजवारा. बाराहाट थाना क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. रविवार को पुलिस ने खड़हारा गांव से एक और अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. हालांकि, ट्रैक्टर चालक पुलिस को देख मौके से फरार हो गया. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष दीपक पासवान के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को घेर लिया. ट्रैक्टर चालक पुलिस को आता देख ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर में लाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर चालक और मालिक की पहचान कर उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को भी मामले की जानकारी भेजी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
