लव ट्रायंगल की मुख्य महिला अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के तेलौंधा गांव में पांच साल पूर्व लव ट्रायंगल के एक सनसनीखेज मामले में फरार महिला अभियुक्त को धोरैया पुलिस ने गिरफ्तार कर बाराहाट पुलिस के हवाले कर दिया.

By SHUBHASH BAIDYA | January 11, 2026 6:35 PM

बाराहाट. थाना क्षेत्र के तेलौंधा गांव में पांच साल पूर्व लव ट्रायंगल के एक सनसनीखेज मामले में फरार महिला अभियुक्त को धोरैया पुलिस ने गिरफ्तार कर बाराहाट पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार महिला अभियुक्त ने 2020 में एक लव ट्रायंगल के मामले में उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थी. जब बताया जाता है कि महिला का पति अवधेश चौहान किसी एक मामले में जेल में बंद था तो उसकी रतनपुर गांव के हीरालाल मंडल से आंखें लड़ी और इस दौरान दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि जब महिला का पूर्व पति जेल से छुटकर आया, तो उसे इस रिश्ते की भनक लग गयी और पति-पत्नी ने फिर एक बार मिलकर ऐसा षड्यंत्र रचा की हीरालाल मंडल को ही रास्ते से हटा दिया और वह ऐसा गुम हुआ कि पांच वर्षों में उसका कोई अता-पता नहीं चला है. इस बीच हीरालाल मंडल के परिवार के सदस्यों ने हीरालाल मंडल की गुमसूदगी का मामला दर्ज करवाया. जिसमें उर्मिला देवी उर्फ निर्मला देवी पति अवधेश चौहान एवं अवधेश चौहान को मुख्य आरोपी बनाया गया था. वर्तमान समय में अवधेश चौहान झारखंड के जेल में एक मामले में बंद है. पुलिस उर्मिला की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है. इधर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि अपहरण के एक मामले में दर्ज शिकायत के आलोक में मुख्य महिला आरोपी उर्मिला देवी की काफी वक्त से पुलिस को तलाश थी. जिसे आखिरकार धोरैया और बाराहाट की संयुक्त छापेमारी अभियान में उसके घर से ही उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला आरोपी को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रविवार को बांका जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है