जमीन विवाद में वृद्ध महिला जख्मी
जमीन विवाद में वृद्ध महिला जख्मी
अमरपुर. थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर ईटहरी गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक वृद्ध महिला जख्मी हो गयी. जख्मी जयकांत यादव की पत्नी अनीता देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में डॉ पंकज कुमार के द्वारा किया गया. जख्मी महिला के पति ने बताया कि उनका पूर्व से गांव के ही शुकर यादव से दस कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. गुरूवार को उनकी पत्नी बकरी चराने अपने खेत गयी थी. तभी शुकर यादव, बिट्टू यादव अपने अन्य परिजनो के साथ मिलकर उनकी पत्नी को लाठी व डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. सूचना मिलने पर जब वह अपने खेतों पर गया तो सभी आरोपित फरार हो गये थे तथा उनकी पत्नी मुर्छित अवस्था में खेत में पड़ी हुई थी. मामले को लेकर जख्मी महिला के पति ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
