नहीं कर पाई कुंभ स्नान, ट्रेन में हृदय गति रुकने से हुई मौत
- रजौन के धौनी गांव की रहनेवाली थी पिंकी देवी
– रजौन के धौनी गांव की रहनेवाली थी पिंकी देवी बांका/रजौन. रजौन प्रखंड के धौनी ग्राम निवासी संजय चौधरी की पत्नी पिंकी देवी (40) वर्ष की मौत बीते सोमवार की शाम सफर के दौरान ट्रेन में हृदय गति रुकने से हो गयी. मंगलवार की देर शाम मृतका का शव पैतृक आवास रजौन के धौनी गांव लाया गया. शव के यहां पहुंचते ही पुत्री स्वाति एवं भानु शव से लिपटकर रोने लगी. मृतका के पति संजय चौधरी ने बताया कि दोनों पति पत्नी रोजी रोजगार के कारण दिल्ली में रहते है इधर, दोनों पति-पत्नी घर आना चाह रहे थे. इसी बीच उनकी पत्नी ने कुंभ स्नान करने की इच्छा जाहिर की जिस पर गरीब रथ से दोनों पति-पत्नी ऐसी बोगी में सवार होकर प्रयागराज आ रहे थे. उन्होंने बताया कि ट्रेन के बोगी में अत्यधिक भीड़ होने के कारण उनकी पत्नी का श्वास फूलने लगा और प्रयागराज स्टेशन के दो स्टेशन पूर्व ही उनकी पत्नी का निधन हो गया. इधर, मंगलवार की शाम मृतका का शव घर लाया गया. बुधवार को बरारी स्थित श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया. मृतका अपने पीछे पति के साथ-साथ दो पुत्री को छोड़ गयी है. घटना को लेकर गांव में मातम पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
