खलिहान में रखे धान की पुंज व तैयार फसल में आग लगने से करीब 50 हजार क्षति

फसल में आग लगने से करीब 50 हजार क्षति

By SHUBHASH BAIDYA | December 14, 2025 9:09 PM

बांका/रजौन. रजौन प्रखंड के धौनी-बामदेव पंचायत अंतर्गत मड़नी गांव में कटकुन शर्मा के धान का तैयार फसल सहित धान का पुंज जलकर नष्ट हो गया. इस घटना में करीब 50 हजार की संपत्ति के जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल अगलगी के घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. आगजनी की घटना में कटकून शर्मा के करीब ढाई बीघा का धान का फसल जलकर नष्ट हो गया है. हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद तैयार कुछ फसल को बचाया जा सका. पीड़ित गरीब परिवार से है जो किसी दूसरे के खेत का बटाईदारी कर रोजी रोजगार करता है. घटना को लेकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह उर्फ टिंकू सिंह ने पीड़ित से मुलाकात कर उसे उचित मुआवजा दिलाए जाने जा भरोसा दिलाया है. मुखिया ने बताया कि रजौन की सीओ कुमारी सुषमा से बात कर पीड़ित गरीब किसान को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. इधर सीओ ने कहा है कि अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन प्राप्त होने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है