मारपीट मामले का नामजद आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

शंभुगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर मारपीट कांड में फरार चल रहे आरोपी प्रिंस कुमार पिता कारू सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

By SHUBHASH BAIDYA | January 13, 2026 8:36 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर मारपीट कांड में फरार चल रहे आरोपी प्रिंस कुमार पिता कारू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में पिछले वर्ष सिट्टू यादव सहित कई लोगों के साथ मारपीट कांड की घटना हुई थी. जिसमें कई लोग जख्मी हो गये थे. घटना को लेकर सिट्टू यादव पिता इंद्रदेव यादव ने थाना में प्रिंस कुमार पिता कारू सिंह सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद से ही प्रिंस कुमार फरार चल रहा था. इसी बीच थाना के पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना में लेकर प्रिंस कुमार अपने घर शाहपुर में है. सूचना पर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जिसे मेडिकल जांच के बाद मंगलवार को ही न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया इस कांड में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है