मारपीट मामले का नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने तरगच्छा पंचायत अंतर्गत मोचनावरण गांव में छापेमारी कर मारपीट कांड के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

By SHUBHASH BAIDYA | December 1, 2025 9:57 PM

कटोरिया. कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने तरगच्छा पंचायत अंतर्गत मोचनावरण गांव में छापेमारी कर मारपीट कांड के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम महेश यादव पिता जंगली यादव ग्राम मोचनावरण बताया गया है. जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट कांड में उसके विरूद्ध कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें वह फरार चल रहा था. कटोरिया पुलिस ने छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है