विभिन्न घटनाओं में मृत लोगों के परिजन से मिले विधायक

प्रखंड क्षेत्र में हाल के कुछ दिनों में विभिन्न घटनाओं में मृत लोगों के परिजन से स्थानीय विधायक मनोज यादव उनके घर पर जाकर मिले.

By Abhay Kumar | July 27, 2025 8:43 PM

बेलहर. प्रखंड क्षेत्र में हाल के कुछ दिनों में विभिन्न घटनाओं में मृत लोगों के परिजन से स्थानीय विधायक मनोज यादव उनके घर पर जाकर मिले. तथा उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए सभी प्रकार के सरकारी सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया. सबसे पहले राजपुर पंचायत के दौलतपुर गांव पहुंचे जहां विगत दिनों कीस्टो सिंह की मौत बिजली करेंट लगने से हो गयी थी. उसके बाद साहबगंज पंचायत की लक्ष्मी नगर लुल्हा गांव पहुंचे जहां दो दिन पूर्व भाजपा के पंचायत अध्यक्ष राजू यादव की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. उसके बाद लौढ़िया पंचायत के छोटकी बसार गांव में विगत दिनों शिवलाल हेंब्रम की मौत नहर में डूबने से हो गयी थी. विधायक ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए. इसके बाद उन्होंने बसमत्ता पंचायत के चिंगुलीया गांव में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. जहां ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना जो पूरी तरह फेल हो चुकी है और क्षेत्र में लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या से गुजरना पड़ रहा है. कुछ लोगों ने बिजली की भी समस्याओं के बारे में भी विधायक को अवगत कराया. विधायक ने संबंधित पदाधिकारी को फोन कर ग्रामीणों से आवेदन लेकर उनकी समस्या को हर हाल में निदान कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विकास करना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है. लोगों ने जो हमारे ऊपर भरोसा जताया उसके भरोसे को पूरा करने का हर संभव प्रयास करता हूं. इस मौके पर सरपंच लगन यादव, पंकज यादव, रामधनी साह, अनीता बेसरा, रोमी मुनि बेसरा, सूरज हांसदा, दिगंबर पंडित, मुखिया चंदन यादव, संजीव भगत, मुकेश साह, गिरधारी तांती आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है