अमरपुर से लापता नाबालिग दिल्ली से बरामद, प्रेमी फरार

थाना क्षेत्र से लापता एक नाबालिग लड़की को केस के अनुसंधानकर्ता बबलू कुमार ने दिल्ली के सुलतानपुरी इलाके से बरामद कर लिया

By SHUBHASH BAIDYA | January 16, 2026 8:18 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र से लापता एक नाबालिग लड़की को केस के अनुसंधानकर्ता बबलू कुमार ने दिल्ली के सुलतानपुरी इलाके से बरामद कर लिया. मामले को लेकर अनुसंधानकर्ता ने बताया कि विगत 12 अक्टूबर 2025 को पिता ने गांव के ही एक लड़के पर शादी की नीयत से नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस नाबालिग की सकुशल बरामदगी के लिए छापामारी कर रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि नाबालिग अपने प्रेमी के साथ दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में छिपी हुई है. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की मदद से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया. उन्होंने आगे बताया कि बरामद नाबालिग का बांका न्यायालय में बयान दर्ज कराते हुए न्यायालय के आदेश पर उन्हें रिमांड हॉम भागलपुर भेज दिया गया है व फरार प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही फरार प्रेमी सलाखों के पीछे होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है