जमीन विवाद में अधेड़ की गला रेत कर हत्या, आठ नामजद

जमीन विवाद में अधेड़ की गला रेत कर हत्या, आठ नामजद

By Prabhat Khabar | July 6, 2020 7:35 AM

बांका: धोरैया थाना क्षेत्र के खड़ौंधा जोठा पंचायत अंतर्गत बिरनियां गांव में शनिवार देर रात जमीन विवाद में ज्योतिष मंडल की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. इसे लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गयी है. बताया जाता है कि जमीन विवाद व मृतक के बेटे की नौकरी लगने के ईर्ष्या के कारण हत्यारों ने इस घटना को बेरहमी से अंजाम दिया. सूचना पर धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय, अवर निरीक्षक गणेश कुमार, मुर्शिद खान, एएसआई राकेश कुमार रंजन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दबिया को भी बरामद कर लिया है. इस मामले को लेकर मृतक के पुत्र शशिकांत कुमार के बयान पर धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में गांव के ही रघुनाथ मंडल, अरुण मंडल, उमेश मंडल, दिनेश मंडल, धर्मेंद्र मंडल, अभिषेक मंडल, मुकेश मंडल तथा रतन मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

शशिकांत कुमार ने कहा है कि उसके पिताजी घर में अकेले थे तथा वह उसकी मां, दीदी के यहां गयी थी. इसके पूर्व पिताजी भी दीदी के यहां गये थे, लेकिन तीन दिन पूर्व वे घर चले आये थे. अकेले घर में सोये पिता की आरोपितों ने निर्मम हत्या कर दी. शशिकांत ने बताया कि खाट पर सो रहे पिता के नीचे खेत में कीटनाशक दवा के रूप में प्रयोग किया जाने वाला थाइमेट व ब्लेट भी रखा हुआ था. हो सकता है कि उनके पिता को पहले थाइमेट भी पिलाया गया हो. बताया कि आरोपितों में दो उसका चचेरा भाई तथा एक भतीजा लगता है. जमीन विवाद को लेकर पूर्व में भी एक दो बार मृतक के परिजनों पर केस किया गया था.

शशिकांत ने बताया कि उसकी रेलवे में नौकरी लगने के कारण भी उसके गोतिया सहित बगलगीर उससे ईर्ष्या करते थे, हालांकि अभी उसे नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. उसने आशंका जतायी कि उसकी भी कभी भी हत्या हो सकती है. अगर वह घर में रहता, तो उसे भी मौत के घाट उतार दिया जाता. आरोपी 10 दिन पूर्व भी जान से मारने की धमकी दे चुके थे. इधर घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटनास्थल पर पहुंची मृतक की पत्नी बेटी और दामाद के भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मृतक को दो पुत्र तथा चार पुत्री हैं. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. फिलवक्त सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version