चंडीडीह में स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए उपयुक्त जगह चिह्नित

सबलपुर पंचायत के चंडीडीह में स्वीकृत नये स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए गुरुवार को स्थल का निरीक्षण कर उपयुक्त जगह का चयन कर लिया गया

By GOURAV KASHYAP | December 11, 2025 7:35 PM

पंजवारा.

सबलपुर पंचायत के चंडीडीह में स्वीकृत नये स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए गुरुवार को स्थल का निरीक्षण कर उपयुक्त जगह का चयन कर लिया गया. स्थल चिह्नित होने के बाद उम्मीद है कि एक सप्ताह के भीतर स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे ग्रामीणों को बड़ी सुविधा मिलेगी. स्वास्थ्य उपकेंद्र शुरू होने से चंडीडीह के साथ-साथ कहरटोली, डौकी, बेलटिकरी, बजडा सहित आसपास के कई गांवों के लोगों को अब प्राथमिक उपचार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. स्थानीय लोगों में उपकेंद्र शुरू होने को लेकर खुशी देखी जा रही है. स्थलीय निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट के हेल्थ मैनेजर मनोज कुमार, सीएचओ अशोक कुमार और पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह मौजूद थे. अधिकारियों ने चयनित स्थान को उपकेंद्र संचालन के लिए उपयुक्त बताया और कहा कि निर्धारित प्रक्रिया पूरी होते ही सेवाएं शुरू कर दी जायेगी. चंडीडीह में स्वास्थ्य सुविधा की यह नई पहल क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लिए राहत लेकर आने वाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है