Banka News : महर्षि मेंही की 140वीं जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

जिले के विभिन्न भागों में हुए कार्यक्रम

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:20 PM

अमरपुर.

20वीं सदी के महासंत मेंहीं परमहंस जी महाराज की 140वीं पुण्यतिथि पर सत्संग प्रेमियों व भक्तजनों द्वारा बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा अमरपुर शहर के सत्संग भवन से निकलकर हटिया चौक, पुरानी चौक, गोला चौक, बंगाली टोला होते हुए पुन: वापस सत्संग भवन पहुंची. इस दौरान समाजसेवी कामेश्वर साह, सत्संग समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद शंकर महतो, रेशमी देवी समेत शहर के गणमान्य लोगों ने गोला चौक के समीप शोभायात्रा में शामिल भक्तजनों को मिठाई खिलायी. पूर्व उपमुख्य पार्षद प्रत्याशी रेशमी देवी ने बताया कि परम पूज्य मेंहीं परमहंस जी महाराज प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. उन्होंने समाज को भक्तिधारा से जोड़ कर एक नया संदेश दिया. आज भी भागलपुर के कुप्पा घाट में उनकी विशाल समाधि है. जहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में भक्तजन पहुंचकर माथा टेकते हैं. शोभा यात्रा के पश्चात सत्संग भवन में स्तुति प्रार्थना, सत्संग, महाराज के तैलचित्र पर पुष्पांजलि, प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विशाल भंडारे का आयोजन भी किया. उन्होंने आमलोगों से सत्संग से जुड़कर भक्तिभाव का आनंद उठाने की अपील की है. मौके पर सीताराम साह, सावित्री देवी, उर्मिला देवी, निशि साह, अनंत गांय समेत दर्जनों भक्तजन मौजूद थे.

पंजवारा

प्रतिनिधि के अनुसार, पंजवारा बाजार स्थित संतमत सत्संग मंदिर से प्रभात फेरी व शोभायात्रा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. पंजवारा बाजार का भ्रमण कर सत्संग मंदिर वापस पहुंचे. जहां सत्संग भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. शोभायात्रा में साध्वी ललिता दीदी, रत्नेश्वर भगत, योगेंद्र साह, दिनेश भगत, मिथिलेश कुमार, दिनेश पंडित, मिथलेश निराला, पप्पू, नकुल, वीरेंद्र सहित दर्जनों सत्संग प्रेमी मौजूद रहे.

बाराहाट

प्रतिनिधि के अनुसार, बुधवार को संत महर्षि मेंही सैनिक आवासीय विद्यालय बाराहाट में महर्षि मेंहीं की जयंती धूमधाम से मनाया गयी. सर्वप्रथम सदगुरु महाराज के चरणों में पुष्प अर्पित किया गया. उसके बाद 7 बजे से स्तुति प्रार्थना करके विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक व सत्संगी प्रेमियों द्वारा संत महर्षि मेंहीं विद्यालय के प्रांगण से ब्लॉक गेट होते हुए भेड़ा मोड़ चौक पर प्रभात फेरी निकाली गयी. जय घोष करते हुए महर्षि मेंही अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा महर्षि मेंहीं जी का नाम रहेगा आदि नारे लगाये. इस कार्यक्रम में जिला इंटक के अध्यक्ष विनय कुमार कापरी, रानी, लखन पंडित, नैना कुमारी, रूपेश कुमार, प्राची कुमारी, छोटी रानी, पल्लवी कुमारी, डोली कुमारी, लव कुमार, मुस्कान कुमारी, दीपक कुमार, राजीव कुमार, आदित्य कुमारी, आदर्श कुमार सिंह, आदित्य कुमार, मोनिका कुमारी, मुस्कान कुमारी, राजश्री, मौसम कुमारी, रामवती कुमारी, श्रीकांत कुमार, आनंद राज, आदित्य कुमार, आकाश कुमार छात्र-छात्राएं व शिक्षक गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version