बीसीसी टी-20 का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच लौढ़िया ने जीता

प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद झामा मैदान परिसर में शनिवार को बीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 11वां सीजन का अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला निर्मल 11 मौजमपुर व ड्रीमर लाइब्रेरी लौढ़िया के बीच खेला गया

By Abhay Kumar |

बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद झामा मैदान परिसर में शनिवार को बीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 11वां सीजन का अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला निर्मल 11 मौजमपुर व ड्रीमर लाइब्रेरी लौढ़िया के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन स्थानीय सभी पत्रकार ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया. मौजमपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए लौढ़िया की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 262 रन बनाये, जिसका पीछा करते हुए मौजमपुर की टीम 15 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 127 रन ही बना सकी. जिस पर लौढ़िया की टीम को 135 रन से जीत घोषित कर दिया गया. लौढ़िया की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस मुकाबले में लौढ़िया टीम के सोनु कुमार को 4 ओवर 31 रन देकर 6 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया. जिसे अतिथि आइसीडीएस कार्यालय प्रवेश का वंदना कुमारी के अलावे संरक्षक पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मधु सिंह, उमा दीदी, प्रो. मनोज सिंह, पैक्स अध्यक्ष धर्मवीर प्रसाद के अलावे सदस्य कन्हैया कुमार, प्रवीण कुमार आदि ने मेडल व 500 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया. मौके पर कमेंट्री पूर्व क्रिकेटर संतोष भगत एवं अध्यक्ष लक्ष्मण ने किया. वहीं एंपायरिंग कंचन सिंह व अमन पांडेय ने किया. इसके बाद दो सेमीफाइनल मैच 19 जनवरी व 21 जनवरी को खेला जायेगा व फाइनल 26 जनवरी को हर वर्ष की तरह खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Abhay Kumar

Abhay Kumar

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >