कृष्णदेव बने जनसुराज प्रदेश अभियान समिति सदस्य

मिल रही बधाई

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 9:05 PM

बांका. जनसुराज की ओर से एक व्यापक कार्यक्रम शुरू हो रहा है. सूबे के हर गांव की वर्तमान स्थिति, बदहाली के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं उससे समाधान के लिए पार्टी के वादों को हर गांव तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन व समन्वय के लिए 23 सदस्यीय जनसुराज प्रदेश अभियान समिति की शंसोधित सूची जारी की गयी है. पार्टी के द्वारा जारी सूची के अनुसार उक्त अभियान समिति में बांका जिला से पार्टी सदस्य कृष्ण देव कुमार उर्फ ललन जी को भी सदस्य मनोनीत किया गया है. उन्होंने बताया कि पार्टी का यह अभियान एक मार्च से शुरू होगा, जो चार माह तक चलेगा. वहीं पार्टी प्रदेश अभियान समिति सदस्य में बांका जिला से कृष्णदेव कुमार उर्फ ललन जी के मनोनयन पर पार्टी के राज्य कोर कमेटी की सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष सुजाता वैद्य, जिलाध्यक्ष रवीश कुमार, रणवीर यादव, अरविंद ईश्वर, अविनाश यादव, काशीनाथ चौधरी, महिला जिलाध्यक्ष कल्पना कुमारी, सीमा कुमारी, शांतिशरण, सीमा नाजनीन, कंचन कुमारी, बबीता, शीला, पिंकू, रूणा, अभिनय सिंह, नीरज सिंह, राकेश कुमार रजक, पंकज कुमार दास, जनार्दन कापरी, राम कुमार सिंह, चंद्रशेखर कुशवाहा सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है. कहा है कि इनके प्रदेश में मनोनयन से जिला संगठन के साथ-साथ पार्टी को मजबूती मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है