जीविका दीदी व योग्य महिलाओं को मिलेगा 10 हजार रुपये: सुरेंद्र मेहता
जीविका दीदी व योग्य महिलाओं को मिलेगा 10 हजार रुपये: सुरेंद्र मेहता
बांका. प्रभारी मंत्री सह सूबे के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक, महिला संवाद व डॉ. भीम राव अंबेडकर समग्र विकास सेवा अभियान विषय पर बैठक गुरुवार को हुई. समाहरणालय में आयोजित बैठक में भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, बेलहर विधायक मनोज यादव, नगर परिषद के मुख्य पार्षद बालमुकुंद सिन्हा, डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे. बैठक में जिला अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. प्रभारी मंत्री ने महिला संवाद की समीक्षा के क्रम में सभी ग्राम संगठनों (जीविका) द्वारा प्राप्त अपेक्षाओं को सभी संबंधित विभागों से अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. बताया कि सरकार द्वारा संचालित महिला रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपये सभी जीविका दीदी सहित योग्य महिलाओं को सहायता दिया जाना है. इसके लिए सभी इच्छुक महिलाओं को जीविका समूह से जोड़ने का निर्देश दिया. सीएम जीविका द्वारा सहायता राशि दिलाने के नाम पर महिलाओं से अवैध राशि लिये जाने संबंधी मामला पाये जाने पर अविलंब कानूनी कार्रवाई किये जाने की बात कही. मंत्री ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम दो अक्टूबर तक मनाने की बात कही. पंचायत में सोलर लाइट की मरम्मत का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
