एडीएम, डीसीएलआर व एसडीएम ने बाइपास निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

कटोरिया बाजार में एनएच333ए में बाइपास निर्माण को लेकर स्थानीय रैयतों व संवेदक के बीच उत्पन्न विवाद के बाद रुके कार्य पर जिला प्रशासन गंभीर है.

By SHUBHASH BAIDYA | December 1, 2025 9:55 PM

कटोरिया. कटोरिया बाजार में एनएच333ए में बाइपास निर्माण को लेकर स्थानीय रैयतों व संवेदक के बीच उत्पन्न विवाद के बाद रुके कार्य पर जिला प्रशासन गंभीर है. डीएम के निर्देश पर सोमवार को एडीएम अजीत कुमार सिंह, डीसीएलआर, एसडीएम राजकुमार व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रंजीत कुमार ने अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बाईपास निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही स्थानीय रैयतों से मुलाकात कर उनका पक्ष भी जाना. इस क्रम में एडीएम ने उपस्थित रैयतों को आश्वासन दिया कि जिन रैयतों की जमीन एनएच333ए में सडक व बाइपास निर्माण को लेकर अधिग्रहण किया जा रहा है. मुआवजा से संबंधित उनके दावों में पूरी पारदर्शिता बरतते हुए सकारात्मक सहयोग भी किया जायेगा. एडीएम ने आगामी 2 दिसंबर मंगलवार को अंचल कार्यालय में विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया. जिसमें अंचल के पदाधिकारियों व कर्मियों के अलावा एनएचएआई के अभियंता व अमीन मौजूद रहेंगे. उन्होंने संबंधित रैयतों को पर्याप्त कागजात के साथ शिविर में पहुंचकर आवेदन जमा करने को कहा. ताकि उनके दावों की जमीन का रैयतीकरण की प्रक्रिया पूरी की जा सके. जिससे मुआवजा राशि भुगतान की प्रक्रिया सरल हो जाएगी. इस क्रम में बताया गया कि जमीन से संबंधित दस्तावेजों की जांच के बाद अंचल अमीन जमीन की मापी कर रिपोर्ट तैयार करेंगे. फिर रैयतों को नोटिस भेजी जाएगी. वहीं बकास्त जमीन वाले रैयतों को रैयतीकरण के लिए डीसीएलआर कोर्ट में अपील करने की सलाह दी गई. विदित हो कि गत 22 नवंबर को स्थानीय रैयतों ने बाइपास निर्माण कार्य को रोकते हुए हंगामा किया था. साथ ही बना मुआवजा भुगतान किए निर्माण कार्य शुरू नहीं करने देने की बात कही थी. सोमवार को एडीएम के निरीक्षण कार्य के मौके पर सीओ पुष्पा कुमारी, एनएचएआइए के कार्यपालक अभियंता साकेत कुमार रौशन, सहायक अभियंता सुधीर कुमार, कनीय अभियंता अजीत कुमार, रैयत ठाकुर राजकुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, उत्तम पांडेय, कुमोद सिंह, कुंदन सिंह, भोला वर्णवाल, बालकृष्ण वर्णवाल, रूदो तुरी, प्रदीप वर्णवाल, सच्चिदानंद सिंह, अखिलानंद सिंह, निलेश सिंह, संजय वर्णवाल, विकास सिंह, अमोद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है