जख्मी ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत

अपराधियों ने मार दी थी गोली

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 9:22 PM

चांदन. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोचनावरण बांध के समीप दो जनवरी को अपराधियों की गोली से जख्मी ऑटो चालक की गुरुवार की सुबह रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान चांदन थाना क्षेत्र के गोविदपुर गांव निवासी ऑटो चालक मुन्ना यादव के रूप में हुई है. दो जनवरी की रात्रि अपराधियों ने कटोरिया थाना क्षेत्र के मोचनावरण बांध के पास चालक को रिजर्व के बहाने बुलाया, फिर सुनसान जगह पर सिर में गोली मार दी. सूचना पर पहुंची कटोरिया पुलिस ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटोरिया पहुंचाया था. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से देवघर रेफर कर दिया गया था. जहां से उसे धनबाद, फिर दुर्गापुर बंगाल रेफर किया गया था. दुर्गापुर में ऑपरेशन कर सिर से गोली निकाली गयी थी. इसके बाद से वह कोमा में चला गया था. लंबे समय से रांची रिम्स में उसका इलाज चल रहा था. जहां गुरुवार की सुबह युवक की मौत हो गयी. उक्त युवक के इलाज में क्षेत्र के लोगों ने आर्थिक सहयोग भी किया था. घटना से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. विदित हो कि उक्त घटना में पुलिस ने कटोरिया थाना क्षेत्र के तरगच्छा गांव निवासी मोहरील यादव पिता प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है