बेलहर में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
बेलहर में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
बेलहर.
प्रखंड क्षेत्र में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक परिसर में कांग्रेसी नेता परमानंद मिश्र ने ध्वजारोहण किया. उसके बाद प्रखंड परिसर में प्रमुख नीलम देवी, उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक निशांत केतु, अंबेडकर प्रतिमा के पास तथा राजस्व कचहरी में सीओ शशिकांत शुक्ला, वन परिसर में वनपाल अभिजीत कुमार, पीएचईडी में सहायक अभियंता सिद्धार्थ कुमार, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक अंजील कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वीडियो कुमार सौरभ, जीविका कार्यालय में बीपीएम तौहित काजमी, बेलहर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राज कुमार प्रसाद, बेलहर पंचायत भवन में मुखिया मुन्नी देवी, जिलेबिया मोड़ थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर के अलावे सभी राजनीतिक पार्टी कार्यालय, सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान तथा कार्यालय में ध्वजारोहण किया. मौके पर बीपीआरओ हरिमोहन कुमार, समाजसेवी संतोष भगत, सियाराम यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
