पत्नी की पीटपीट कर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

आपसी विवाद में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

By SHUBHASH BAIDYA | December 15, 2025 6:58 PM

फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र के चंदेला गांव में रविवार की रात आपसी विवाद में पत्नी की पीटपीट कर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी लक्ष्मण यादव व उनकी पत्नी पूजा कुमारी (25) के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. जिसमें पति गुस्से में आकर पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. जिससे विवाहिता की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मृतका के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी मृतका के मायका भागलपुर जिला के कजरैली थाना क्षेत्र के गौराचौकी में परिजनों को मिलते ही भाई पिंटू यादव सहित अन्य चंदेला गांव पहुंचे. मृतका के भाई ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपने बहनोई लक्ष्मण यादव को आरोपी बनाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के भाई के आवेदन पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार आरोपी पति को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मृतका को तीन पुत्री है. घटना के बाद सभी बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है