विषहर गांव में आग लगने से घर जलकर खाक

थाना क्षेत्र के पथरा पंचायत अंतर्गत छोटी विषहर गांव में शुक्रवार की दोपहर अचानक हुए अग्निकांड में एक घर जलकर राख हो गया.

By SHUBHASH BAIDYA | November 14, 2025 7:57 PM

बाराहाट. थाना क्षेत्र के पथरा पंचायत अंतर्गत छोटी विषहर गांव में शुक्रवार की दोपहर अचानक हुए अग्निकांड में एक घर जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, मो आरिफ के घर में खाना बनाने के दौरान अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. हादसे के वक्त घर के सभी सदस्य मौजूद थे, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से परिवार बाल-बाल बच गया. ग्रामीणों ने तुरंत पानी डालकर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद पीड़ित मो आरिफ ने प्रखंड प्रशासन से सहायता की मांग की है. वहीं स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल राहत मुहैया कराने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है