लायंस क्लब ने स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ जरूरतमंदों को बांटा कंबल
सामाजिक सरोकार के तहत समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था लायंस क्लब ऑफ बौंसी के द्वारा रविवार को कई सामाजिक कार्य किये गये.
बौंसी. सामाजिक सरोकार के तहत समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था लायंस क्लब ऑफ बौंसी के द्वारा रविवार को कई सामाजिक कार्य किये गये. उत्क्रमित मध्य विद्यालय फागा में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जहां जनरल फिजिशियन डॉक्टर प्रमोद कुमार और डेंटल सर्जन डॉक्टर कुमार रमन के द्वारा 100 से ज्यादा मरीज के स्वास्थ्य की जांच की गयी. साथ ही ऐसे मरीजों को निःशुल्क परामर्श के साथ-साथ नि:शुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करायी गयी. शिविर में मरीजों के डायबिटीज और बीपी की जांच के साथ-साथ ईसीजी जांच की भी मुफ्त सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी. लायंस क्लब के अध्यक्ष रितेश रंजन उर्फ गोविंदा और पंचायत के मुखिया हरिहर यादव की मौजूदगी में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए विद्यालय परिसर में पौधरोपण का कार्य भी किया गया. अध्यक्ष ने बताया कि आज के दौर में हर मानव को अपने जीवन काल में कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाने चाहिए. शिविर के तहत ठंड से बचाव के लिए दर्जनों जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित सिन्हा, सुमित सुमन, मनीष केडिया, शिवकुमार साह, संजीव साह, संजय कुमार, धनंजय साह सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
