पीबीएस काॅलेज में अत्याधुनिक राजकीय आवासीय कल्याण छात्रावास का होगा निर्माण, टेंडर जारी
पीबीएस काॅलेज में पुराने जर्जर छात्रावास के स्थान पर अत्याधुनिक राजकीय आवासीय कल्याण छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा.
प्रभात खास
100 बेड क्षमता वाले छात्रावास के निर्माण में खर्च किये जायेंगे 4.90 करोड़ रुपये
सुभाष वैद्य, बांका. पीबीएस काॅलेज में पुराने जर्जर छात्रावास के स्थान पर अत्याधुनिक राजकीय आवासीय कल्याण छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा. इसमें करीब 4.90 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. निर्माण कार्य से संबंधित टेंडर भवन प्रमंडल बांका ने जारी कर दिया है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका निर्माण एक साल के अंदर पूरा किया जायेगा. ज्ञात हो कि इस राजकीय छात्रावास में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्रों को रहने की सुविधा प्राप्त होगी. इसमें सरकारी व निजी काॅलेज में पढ़ने वाले एससी-एसटी वर्ग के छात्र रह सकेंगे. माना जा रहा है कि यह आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा, उन्हें यहां नि:शुल्क सरकारी सुविधाओं के साथ रखा जायेगा. खास बात यह है कि यह कॉलेज और रेलवे स्टेशन के करीब होगा. इससे छात्राें को काफी लाभ मिलेगा. गांव-गांव के छात्र यहां जिला मुख्यालय में आकर रह पाएंगे.
दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र के खासकर वंचित परिवार के बच्चे आर्थिक समस्याओं की वजह से शहर में नहीं रह पाते हैं. लेकिन, अब उन्हें हाइटेक सुविधाओं के बीच रखा जायेगा. ज्ञात हो कि यहां पूर्व से भी एक छात्रावास है, जो 50 बेड क्षमता का है. लेकिन, यह काफी पुराना है. आए दिन समस्याएं आती रहती हैं. नया छात्रावास काफी आधुनिक होने के साथ अधिक क्षमता का होगा.आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा छात्रावास
छात्रावास निर्माण होने के बाद 100 छात्रों को यहां आवासीय रूप में रहने की सुविधा प्राप्त होगी. यह 15 हजार स्क्वायर फीट में जी प्लस टू भवन होगा. इसमें डाइनिंग रूम, किचन रूम, सिक रूम, वार्डन रूम, कॉमन रूम, रीडिंग रूम आदि की व्यवस्था रहेगी. साथ ही सभी तल पर एक कमरे में चार से छह बेड लगाये जयेंगे. यहां फर्नीचर इत्यादि की भी सुविधा अलग से दी जायेगी. सरकार यहां बाद में आवासित छात्रों के लिए पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, मेस की व्यवस्था कर सकती है. इस छात्रावास में रहने वाले छात्रों को हर महीने एक हजार रुपये अनुदान का भी लाभ मिलता है. साथ ही सभी छात्रों को भोजन के लिए हर महीने 15 किलो सूखा खाद्यान्न आपूर्ति की जाती है, जिसमें नौ किलो चावल और छह किलो गेंहू शामिल होगा. आधुनिक सुविधाओं से लैस राजकीय आवासीय कल्याण छात्रावास का निर्माण किया जायेगा. टेंडर जारी कर दिया गया है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरु कर दिया जायेगा. तय मानक के अनुसार यहां सारी सुविधाएं दी जायेंगी.आशीष कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, बांकाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
