फसल क्षतिपूर्ति का किसानों को दे समुचित लाभ-मंत्री

फसल क्षतिपूर्ति का किसानों को दे समुचित लाभ-मंत्री

By SHUBHASH BAIDYA | April 19, 2025 9:36 PM

बांका. बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक जयंत राज ने गत दिनों जिले में आयी भीषण आंधी तूफान व बारिश के कारण हुये फसल क्षतिपूर्ति का लाभ किसानों दिलाने के लिए कृषि विभाग को निर्देशित किया गया है. खासकर उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अमरपुर व शंभुगंज प्रखंड में आंधी तूफान व बारिश से हुये फसल क्षति को लेकर बीएओ को फसल क्षति का सही-सही आकलन कर किसानों को फसल सहायता योजना के तहत लाभ प्रदान करने की बात कही है. मंत्री ने बताया है कि पीड़ित किसानों को हर हाल में फसल सहायता योजना के तहत मुआवजा दिया जायेगा. मालूम हो कि जिले में विगत सप्ताह से ही हो रही बारिश व आंधी तूफान से गेहूं व मक्का की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. पीड़ित किसानों ने विभाग से फसल क्षतिपूर्ति का लाभ देने के लिए आवेदन भी किया है. इस बावत मंत्री ने मामले में संज्ञान लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है