बांका में पुलिस ने PLFI के चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार, डेटोनेटर सहित विस्फोटक हुआ बरामद

PLFI का मुख्य आधार झारखंड के लातेहार में हुआ करता था. लेकिन इस नक्सली संगठन का बांका जिला में यह पहला मामला मिला है. पुलिस ने छापेमारी कर चार नक्सलियों को गिरफ्तार करने के साथ साथ कई विस्फोटक भी बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2022 8:06 PM

बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेबईजोर गांव से पुलिस टीम ने छापेमारी कर नक्सली संगठन पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. एसपी डा. सत्यप्रकाश के निर्देश पर बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई की जिसमें यह कामयाबी हासिल हुई है.

बरामद हुए विस्फोटक 

पुलिस को छापेमारी में गिरफ्तार हुए नक्सलियों के घर से पांच पीस डेटोनेटर, पांच पीस पावर जेलेटिन रॉड, करीब पांच किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, ब्राउन कलर का पांच किलोग्राम विस्फोट व चार पीस चितकबरा रंग का ट्राउजर भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार नक्सलियों में सेबईजोर गांव के सोना मरांडी का पुत्र संजय मरांडी, संजय मरांडी का पुत्र अनिल मरांडी, रामचंद्र मरांडी का पुत्र मिथलेश मरांडी व मुनेश्वर मरांडी शामिल हैं.

आधुनिक हथियारों से लैस जवानों ने की छापेमारी 

छापेमारी अभियान में फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, पुलिस निरीक्षक सह बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार, खेसर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट आशुतोष कुमार पांडेय, असिस्टेंट कमांडेंट अंजन सरकार के अलावा काफी संख्या में एसएसबी के जवान आधुनिक हथियारों से लैस होकर शामिल थे.

शिक्षकों से एक हजार रुपये प्रति माह की थी मांग 

कटोरिया थाना कैंपस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए एसपी डा सत्यप्रकाश ने बताया कि फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र में पीएलएफआइ का लैटर पैड बनाकर स्कूलों में चिपका दिया गया था. शिक्षकों से लेवी के रूप में प्रत्येक माह एक-एक हजार रुपये की मांग संगठन विस्तार के लिये संगठन कोष के लिये धमकी के साथ मांगी गयी थी. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सत्यापन के क्रम में उक्त कार्रवाई की गयी. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली.

Also Read: बिहार के छह जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने चार लाख मुआवजा देने का दिया निर्देश
बांका में पीएलएफआइ का पहला मामला 

एसपी ने बताया कि पीएलएफआइ का मुख्य आधार झारखंड लातेहार में हुआ करता था. लेकिन इस संगठन का बांका जिला में यह पहला मामला मिला है. गिरफ्तार नक्सलियों से गहन पूछताछ की जा रही है. इस मौके पर कटोरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, एसएसबी जवान अमित कुमार, रौशन कुमार, लालदेव कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version