छेड़खानी मामले में प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के बेलहर बाजार की लक्ष्मी देवी पति स्व श्री मोदी ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही दीपक कुमार व वीरेंद्र भगत के विरुद्ध बेटी व नतनी के साथ छेड़खानी करते हुए गाली-गलौज करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Abhay Kumar | July 20, 2025 8:26 PM

बेलहर. थाना क्षेत्र के बेलहर बाजार की लक्ष्मी देवी पति स्व श्री मोदी ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही दीपक कुमार व वीरेंद्र भगत के विरुद्ध बेटी व नतनी के साथ छेड़खानी करते हुए गाली-गलौज करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. लिखित बयान में बताया कि मेरे घर में कोई पुरूष नहीं रहता है. मैं अपनी दो बेटी व एक नतनी के साथ रहती हूं. उक्त व्यक्ति हमेशा आते-जाते मेरी बेटी व नतनी के साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करता है. रात में घर का दरवाजा खटखटाता है. जब इस संबंध में उसके पिता को कहने गयी तो उसके पिता द्वारा बताया गया कि पुत्र मेरे कहने में नहीं है. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है