टोटो पलटने से पिता व पुत्र जख्मी, रेफर

टोटो पलटने से पिता व पुत्र जख्मी, रेफर

By SHUBHASH BAIDYA | December 1, 2025 9:48 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के डुमरामा-तारडीह मुख्य पथ पर लक्ष्मीपुर गांव के समीप टोटो पलटने से पिता एवं पुत्र गंभीर रुप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ अपुर्व अमन सिंह ने जख्मी कन्हाई मालाकार तथा उनका पुत्र प्रीतम कुमार का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी पिता ने बताया कि सोमवार की संध्या वह अपनी टोटो पर डेकोरेशन का सामान लादकर अपने पुत्र के साथ तारडीह गांव जा रहा था. तभी लक्ष्मीपुर गांव के समीप बीच सड़क पर अचानक एक मवेशी दौड़ गया, जिसे बचाने के दौरान टोटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित डांढ़ में पलट गयी. जिसमें टोटो सवार पिता व पुत्र जख्मी हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है