बौंसी. मंदार महोत्सव के अवसर पर आयोजित मुनीश्वर कृषि उद्योग प्रदर्शनी में कृषि भूमि संरक्षण विभाग, बांका की ओर से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है. प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जल छाजन घटक (वाटरशेड) से संबंधित विभिन्न योजनाओं और उससे मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. विभागीय स्टॉल पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों ने किसानों को बताया जा रहा है कि जल छाजन घटक के माध्यम से वर्षा जल का संरक्षण, भूमि कटाव की रोकथाम, जलस्तर में वृद्धि व कृषि उत्पादन में सुधार किया जा सकता है. योजना के तहत खेत तालाब, चेक डैम, मेड़बंदी, नाला उपचार, पौधरोपण व अन्य जल संरक्षण संरचनाओं के निर्माण में सरकारी सहायता प्रदान की जाती है. प्रदर्शनी में पहुंचे किसानों ने योजना में विशेष रुचि दिखाई और अधिकारियों से आवेदन प्रक्रिया, अनुदान की राशि व पात्रता से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का काम कर रहे हैं. वहां मौजूद विभागीय कर्मियों ने किसानों को यह भी बताया कि जल संरक्षण से न केवल फसल उत्पादन बढ़ता है, बल्कि सूखा प्रभावित क्षेत्रों में खेती को स्थायी बनाया जा सकता है. कृषि भूमि संरक्षण विभाग का उद्देश्य इस प्रदर्शनी के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें वैज्ञानिक खेती व प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. महोत्सव में बड़ी संख्या में किसानों व आम लोगों की भागीदारी से यह स्पष्ट है कि इस प्रकार की प्रदर्शनियां ग्रामीण विकास और किसान सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है