सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारी का डीएम व एसपी ने लिया जायजा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
मंगलवार से प्रखंड के गौरा गांव में सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारी का जायजा लेने सोमवार को डीएम अंशुल कुमार तथा एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा गौरा पहुंचे.
धोरैया. मंगलवार से प्रखंड के गौरा गांव में सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारी का जायजा लेने सोमवार को डीएम अंशुल कुमार तथा एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा गौरा पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर परिसर का जायजा लेते हुए कथा स्थल का अवलोकन किया. इस दौरान डीएम व एसपी ने मौके पर मौजूद यज्ञ समिति के अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह तथा संचालक गौरव चंद्र शास्त्री से कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी ली. बताया गया कि 4 मार्च से 13 मार्च तक यहां कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें देश के नामी गिरामी संत भाग लेंगे. वहीं आगामी 9 मार्च को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भी आगमन होगा. इसको लेकर हेलीपैड स्थल का भी डीएम द्वारा जायजा लिया गया. इसके उपरांत डीएम द्वारा इस संदर्भ में कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये. मौके पर मौजूद जिला के वरीय पदाधिकारी को डीएम ने कार्यक्रम संचालन के दौरान कई त्रुटियों के संदर्भ में दिशा निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि हेलीपैड को कनेक्ट कर मुख्य मार्ग से चौड़ा रास्ता बनाया जाए ताकि वीआइपी सुगम तरीके से मंच तक मुख्य मार्ग से आ सकें. इसके अलावा अलग से पार्किंग की व्यवस्था का निर्देश दिया गया. वहीं डीएम व एसपी ने मौके पर मौजूद जिला के वरीय पदाधिकारी से डायवर्सन प्लान के बारे में पूरी जानकारी ली. इसके अलावा पुलिस आवासन की व्यवस्था भी सुचारू तरीके से करने की बात कही. डीएम ने कहा कि कार्यक्रम स्थल से करीब 500 से 750 मीटर की दूरी पर दोनों साइड ड्रॉप गेट बनाया जाय. पीएचईडी तथा विद्युत विभाग को यहां श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इस मद्देनजर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. मौके पर एडीएम अजीत कुमार, डीडीसी अंजनी कुमार, एसडीएम अविनाश कुमार, बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, डीसीएलआर वंदना सिन्हा, डीटीओ प्रेमकांत सूर्य, बीडीओ रश्मि भारती, सीओ श्रीनिवास सिंह, धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार, रजौन सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
