Bihar News : जेल में महिला चिकित्सक की जल्द करें प्रतिनियुक्ति : जिला जज

जिला जज निखिलेश कुमार त्रिपाठी ने मंडल कारा बांका का किया औचक निरीक्षण

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:49 PM

बांका.

जिला जज निखिलेश कुमार त्रिपाठी ने मंडल कारा बांका का औचक निरीक्षण बुधवार को किया. जिला जज ने विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएस) सचिव राजेश सिंह के साथ विभिन्न पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, कारा अस्पताल, रसोईघर, स्मार्ट क्लास आदि का निरीक्षण किया.साफ-सफाई सहित पूरी व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की. बंदियों को मैन्यू के हिसाब से भोजन दिया जा रहा था. हालांकि, महिला वार्ड में 25 बंदी पर एक भी महिला चिकित्सक नहीं होने पर चिंता जाहिर की. कारा प्रशासन से अविलंब सीएस को पत्राचार करने की बात कही. ताकि एक महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति यहां हो जाये. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. वीसी कक्ष और सीसीटीवी कैमरा का भी अवलोकन किया. उसे व्यवस्थित और क्रियान्वित पाया गया. उन्होंने कहा कि यहां बड़ी संख्या में कक्षपाल के पद रिक्त पड़े हैं. उन्होंने डीएम को तत्काल व्यवस्था कराने के संदर्भ में आवश्यक कदम उठाने की बात कही. जिला जज ने निर्माणाधीन शौचालय का भी अवलोकन किया. साथ में मौजूद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को निर्देशित किया कि जिन बंदियों को कानूनी सलाह, अधिवक्ता की जरूरत है, उसे पूरा करें. बंदियों के मानवाधिकार से जुड़े जितने भी नियमानुकूल मांग है, उन्हें पूरा करें. एक भी बंदी ऐसा न हो जो बगैर अधिवक्ता के हो. उन्होंने तरुण वार्ड का निरीक्षण करते हुए नाबालिग बंदी चिह्नित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बंदियों को शैक्षणिक वातावरण से जोड़े रखना एक अच्छी पहल है, इसे निरंतर बनाए रखें. मौके पर जेल उपाधीक्षक भोला प्रसाद शर्मा, सहायक अधीक्षक रामनंदन पंडित, गुडडू गिरी, मुन्ना क्रिस्टोफर बास्की, पीएलवी राजेश कुमार व छतीश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version