बेलहर. प्रखंड में प्रतिनियुक्ति डाटा ऑपरेटरों ने बुधवार को राष्ट्रीय डाटा एंट्री ऑपरेटर एकता मंच के निर्देश पर एक बैठक आयोजित करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर विचार-विमर्श किया. बैठक में प्रखंड के सभी विभाग में नियुक्त बेल्ट्रान के डाटा एंट्री ऑपरेटर ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरकार द्वारा हमारे विभिन्न मांगें, जिसमें सेवा समायोजन, वेतन वृद्धि, वेतन पुनरीक्षण पर आगामी 15 जुलाई तक अगर कोई निर्णय नहीं लिया जाता है, तो 17 जुलाई से राज्य स्तरीय मंच के निर्देश पर हम लोग सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार के सभी विभाग, निगम, बोर्ड, आयोग सहित जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्थित कार्यालय में लगभग 22 हजार डाटा एंट्री ऑपरेटर पदस्थापित हैं, जो राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ-साथ विभागीय कार्य का निष्पादन निष्ठा पूर्वक वर्षों से करते आ रहे हैं. बैठक में डाटा एंट्री ऑपरेटर के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार, उपाध्यक्ष गौरव कुमार, कोषाध्यक्ष बहादुर वेसरा, सदस्य राजश्री, कुमार आर्य, पवन कुमार साव, सावन कुमार, मंजय कुमार सहित दर्जनों ऑपरेटर सदस्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें