दो मालवाहक कंटेनरों के बीच हुई टक्कर, उपचालक की मौत
गंभीर हालत में उसे तत्काल बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया

पंजवारा. भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात लीलावरण गांव के समीप दो मालवाहक कंटेनरों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कंटेनर सड़क किनारे पलट गया, जिससे उसमें सवार उपचालक बुरी तरह घायल होकर अंदर फंस गया. घटना की सूचना मिलते ही बाराहाट पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद घायल उपचालक को बाहर निकाला. गंभीर हालत में उसे तत्काल बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. हालांकि, बुधवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक उपचालक की पहचान ललन कुमार (उम्र 25 वर्ष), पिता मुकेश शर्मा, निवासी ग्राम जगन्नाथ डीह, थाना जमुआ, जिला गिरिडीह के रूप में की गयी है. हादसे के बाद भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. साथ ही, घायल अवस्था में उपचालक का बयान लेने के लिए पुलिस पदाधिकारी को भागलपुर भेजा गया था. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि उपचालक की मौत इलाज के दौरान हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है