स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का जिला प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ

समाहरणालय सभागार में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

By SHUBHASH BAIDYA | September 18, 2025 9:21 PM

बांका. समाहरणालय सभागार में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री खेल विभाग सुरेन्द्र मेहता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाना है. आगे उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे. साथ सभी को एक पेड़ अपने जीवन में अवश्य लगाना चाहिए. वहीं मौके पर मौजूद मंत्री भवन निर्माण जयंत राज, विधायक रामनारायण मंडल एवं बेलहर विधायक मनोज यादव ने भी अपने संबोधन में आम लोगों को स्वच्छता के लिए एक पेड़ लगाने की अपील की. जबकि कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम के उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान दे. मौके पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया. साथ ही यह अपील किया गया कि अपने जीवन में एक पेड़ सभी को लगाना चाहिए जिससे वातावरण स्वच्छ और सुंदर बना रहे. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है