बच्चे शिक्षित बनें, विद्यालय में सभी सुविधाएं दी जाएंगी : रामनारायण

सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हसिया-बेहरा पंचायत का दौरा किया

By SHUBHASH BAIDYA | January 8, 2026 7:08 PM

पूर्व मंत्री ने हसिया प्लस टू विद्यालय में प्रबंध समिति के साथ की बैठक बांका. सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हसिया-बेहरा पंचायत का दौरा किया. इस क्रम में वे हसिया गांव में अवस्थित प्लस टू उत्क्रमित विद्यालय भी पहुंचे. विद्यालय प्रबंध समिति के साथ बैठक की. विद्यालय के विकास कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक सुझाव लिये. साथ ही छात्र-छात्राओं की सुविधा का अवलोकन करते हुए हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने पर बल दिया. उन्होंने विद्यालय प्रभारी व शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति गंभीर रहने की बात कही. कहा कि बच्चे यहां से शिक्षा अर्जित कर अपने घर, समाज का नाम रोशन करे, वह शिक्षित हों, इसके लिए हर सुविधाएं दी जाएंगी. उन्होंने कक्षा में जाकर बच्चों से भी बात की और उन्हें बेहतर शिक्षा हासिल कर परिवार व जिला का नाम रोशन करने को कहा. उन्होंने प्रधानाध्यापक को हर आवश्यक कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. विद्यालय भ्रमण के उपरांत उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से भेंटवार्ता की और उनकी समस्याओं को सुनी. इस दौरान पटवन के लिए बिजली इत्यादि की समस्या बतायी गयी. पूर्व मंत्री ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया. कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार में नीतीश सरकार किसानों के हर खेत में बिजली पहुंचाने का काम कर रही है. इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष पंकज घोष, मुखिया ऋषिकांत साह, उज्ज्वल सिन्हा, बिकास मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है