बभनगामा के दो वार्डों में निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों को मिला प्रमाण पत्र

बाराहाट प्रखंड अंतर्गत बभनगामा पंचायत के दो वार्डों में रिक्त पदों पर पंचायत उप निर्वाचन में दोनों स्थानों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ.

By GOURAV KASHYAP | July 11, 2025 7:33 PM

पंजवारा. बाराहाट प्रखंड अंतर्गत बभनगामा पंचायत के दो वार्डों में रिक्त पदों पर पंचायत उप निर्वाचन में दोनों स्थानों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ. वार्ड संख्या तीन से अमित कुमार तथा वार्ड संख्या पांच से गुलशन कुमार दास निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. शुक्रवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता ने दोनों नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा. बीडीओ ने दोनों जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए पंचायत के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है