रेलवेकर्मी के साथ चाकूबाजी मामले में केस दर्ज
रेलवेकर्मी के साथ चाकूबाजी मामले में केस दर्ज
पंजवारा. बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़हरा में आधी रात में हुए चाकूबाजी में जख्मी रेलवे के सिग्नल असिस्टेंट सुजीत कुमार पासवान के बयान पर अज्ञात अपराधी के विरुद्ध के केस दर्ज कर लिया गया है. घायल कर्मी ने अपने बयान में बताया है कि वह बाराहाट रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित है एवं खड़हरा में किराए के मकान पर रहता है. मंगलवार शाम वह ड्यूटी करके लौटा था एवं खाना खाकर अपने घर में सो गया था तभी मध्यरात्रि में कोई व्यक्ति उसके कमरे में घुस गया एवं धारदार हथियार पर उसके पेट पर वार करने लगा, जिससे वह जख्मी हो गया एवं अज्ञात व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला. पूरे मामले पर थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि जख्मी का उपचार भागलपुर के मायागंज अस्पताल में कराया जा रहा है एवं अज्ञात अपराधी के विरुद्ध केस दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं गुरुवार को बौंसी की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जानकारी ली. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी मामले की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
