धान के पुंज जलकर राख, किसानों की पांच बीघा फसल नष्ट
धान के पुंज जलकर राख, किसानों की पांच बीघा फसल नष्ट
ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से बुझी आग, लेकिन किसानों का भारी नुकसान किसानों ने प्रशासन से तत्काल सहायता और मुआवजे की मांग की पंजवारा. पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित शीतला स्थान के पास रखे धान के पुंज में बुधवार को अचानक आग लग गयी. थोड़े ही समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. लपटें उठते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे व सामूहिक प्रयास कर आग बुझाने में जुट गए, लेकिन तब तक किसानों की मेहनत से उपजी पूरी फसल राख में तब्दील हो चुकी थी. इस अगलगी की घटना में सबलपुर निवासी महेंद्र हरिजन, पुलटी हरिजन व फुल्टन हरिजन के धान के पुंज पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए. किसानों ने बताया कि करीब पांच बीघा में लगी धान की फसल आग की चपेट में आकर पूरी तरह बर्बाद हो गयी है. अचानक हुए इस नुकसान से उनकी आजीविका पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. किसानों का कहना है कि फसल कटाई के बाद धान को सुरक्षित रखने के लिए पुंज बनाकर रखा गया था, लेकिन आग लगने से कुछ ही मिनटों में सबकुछ राख हो गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत और मुआवजा देने की मांग की है. प्रभावित किसानों ने अंचलाधिकारी से सहायता की गुहार लगायी है ताकि वे दोबारा खेती शुरू कर सकें व अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें. घटना के बाद ग्रामीणों में चिंता व आक्रोश दोनों देखा जा रहा है, वहीं किसान प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद लगाए हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
