बिहार का भाग्य बिहारी तय करेंगे, बांग्लादेशी नहीं : शाहनवाज
कहा कि राहुल और तेजस्वी भाजपा से लड़ते-लड़ते संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग से लड़ने लगे हैं. बेवजह चुनाव आयोग को दोषी ठहरा रहे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बोला हमला,
कहा- एसआइआर से बांग्लादेशियों को हो सकती है दिक्कत
प्रतिनिधि, बांकाभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ बांग्लादेशी घुसपैठियों को आड़े हाथाें लिया. उन्होंने पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल की मौजूदगी में कहा कि राहुल और तेजस्वी भाजपा से लड़ते-लड़ते संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग से लड़ने लगे हैं. ये लोग बेवजह चुनाव आयोग को दोषी ठहरा रहे हैं. कहा कि एसआइआर से बिहारी मतदाताओं को दिक्कत नहीं हो सकती है. हां बांग्लादेशियों को जरूर दिक्कत हो सकती है. उन्होंने कहा कि बिहार का भाग्य बिहारी तय करेंगे बंगलादेशी नहीं. चुनाव आयोग ने साफ कहा कि प्रारूप मतदाता सूची में किसी का नाम आया है या छूटा है, तो इसका शुद्धि पत्र दें, ठीक कर दिया जायेगा. लेकिन, तेजस्वी और राहुल बिहार में यात्रा कर मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं. कहा कि यह लोग घूमते ही रह जाएंगे और हम सरकार बना लेंगे. बिहार का विकास हमने ही किया है और हम लोग ही आगे करेंगे. कहा कि बिहार में भाजपा एनडीए के साथ इकट्ठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने केंद्र और सूबे की डबल इंजन की सरकार में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया. साथ ही हाल में नीतीश कुमार के 125 यूनिट फ्री बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में वृद्धि, जेपी सेनानियों के पेंशन में दोगुना इजाफा समेत रोजी-रोजगार के लिए किये जा रहे कार्यों की भी सराहना की. उन्होंने बांका के संबंध में कहा कि यहां 425 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां चार फोर लेन की भी सौगात दी है.
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कौशल सिंह, वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुपम गर्ग, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रंजीत यादव सहित अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
