Bihar Crime: बांका पुलिस ने दिखाई तत्परता, बनियारा गांव के अपहृत युवक को चंद घंटे में किया बरामद

Bihar Crime: बांका के बनियारा गांव के युवक को अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. युवक को भागलपुर नेशनल हाईवे से 100 मीटर पूरब की ओर एक बगीचे में खंडहर नुमा मकान में छुपा कर रखा गया था.

By Radheshyam Kushwaha | May 19, 2025 6:56 PM

संजीव पाठक/ Bihar Crime: बांका जिले के बाराहाट पुलिस ने झारखंड के हंसडीहा थाना क्षेत्र से अपहृत युवक को घटना के कुछ ही घंटे के बाद बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर जेल भेज दिया है . इस घटना की जानकारी सोमवार को एसडीपीओ कुमारी अर्चना ने बौंसी पुलिस अनुमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दी. एसडीपीओ कुमारी अर्चना ने बताया कि 18 मई को हंसडीहा थाना क्षेत्र के बनियारा गांव निवासी गुड़िया देवी के द्वारा अपने पति राहुल कुमार साह के अपहरण होने की लिखित शिकायत बाराहाट थाना में की गई थी. जिसमें बताया गया था कि उसके पति को बाराहाट थाना क्षेत्र में कहीं छिपा कर रखा गया है, जिसे छोड़ने के एवज में अपराध कर्मियों के द्वारा दो लाख की फिरौती की मांग की जा रही है.

पुलिस ने दिखाई घटना पर गंभीरता

पीड़ित महिला को आशंका थी कि कहीं उसके पति के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बौंसी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें बौंसी सर्किल के पुलिस निरीक्षक राज रतन, थानाअध्यक्ष दीपक पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक राजू ठाकुर, संगीता कुमारी के साथ-साथ कांस्टेबल पुरुषोत्तम, जितेंद्र कुमार, पवन कुमार तिवारी, अरुण कुमार, धनजी प्रसाद और उमेश प्रसाद यादव को शामिल किया गया था. इसके अलावा झारखंड की हंसडीहा पुलिस ने भी काफी सहयोग किया है. मालूम हो की घटना में और भी अपराध कर्मियों के शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली है.

अपराधियों से था पुराना परिचय

पुलिस को पीड़ित युवक ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से सुल्तानगंज जा रहा था. अपहरणकर्ता वाहिद से युवक का पुराना परिचय था. बताया जाता है कि बाराहाट थाना क्षेत्र के पड़घड़ी गांव में युवक का ससुराल है. बाराहाट थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में दुर्गा पूजा के दौरान युवक की दोस्ती वाहिद से हुई थी. 18 मई को जब वह सुल्तानगंज जा रहा था तो उसने ही वाहिद को आने की आने की जानकारी दी थी. जिसके बाद बीच रास्ते में हथियारबंद उक्त बदमाशों के द्वारा उसे रोक कर अगवा कर लिया गया था, इसके बाद पीड़ित युवक के मोबाइल से ही फिरौती की रकम परिजनों से मांगी जाने लगी थी. परिजनों से जब फिरौती की मांग की जा रही थी, तो परिजनों ने 10 हजार रुपये अपराध कर्मियों को फोन पे के जरिये ट्रांसफर कर दिए थे. अपहरण कर्ताओं के द्वारा युवक के साथ मारपीट भी की गई है. घटना में युवक को चोट भी पहुंची है.

खंडहर नुमा मकान में रखा गया था

अपहृत युवक को भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग के खड़हड़ा गांव के समीप बौंसी भागलपुर नेशनल हाईवे के 100 मीटर पूरब की ओर एक बगीचे में खंडहर नुमा मकान में छुपा कर रखा गया था. पुलिस ने घटना में शामिल तीन कुख्यात खड़हाड़ा गांव के अपराध कर्मी मोहम्मद शहाबुद्दीन के 30 वर्षीय पुत्र अक्कू, रशीद के 26 वर्षीय पुत्र वाहिद और मुस्तकीम के 29 वर्षीय पुत्र अकबर को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में सोमवार को जेल भेज दिया है.

Also Read: Bihar Crime: सीतामढ़ी में रस्सी से गला घोंट कर युवक की हत्या, जब मां पहुंची घर तो बेटा का मिला शव