पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर भूमि पूजन

ग्रामीणों के चेहरे पर दिखी खुशी

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 9:38 PM

पंजवारा. क्षेत्र के सबलपुर पंचायत को जल्द ही हाइटेक पंचायत सरकार भवन की सौगात मिलने जा रही है. इसको लेकर महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को भूमि पूजन किया गया. सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह की अगुवाई में पंचायत सरकार भवन की भूमि पूजन का कार्य विधि विधान के साथ संपन्न हुआ. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे एवं उनके चेहरे पर खुशी देखी गयी. मुखिया निखिल बहादुर सिंह ने बताया कि पूर्व से यहां पंचायत भवन मनरेगा भवन में चल रहा था, जहां अपेक्षाकृत कम जगह थी. वहीं अब उच्च स्तरीय पंचायत सरकार भवन के निर्माण हो जाने से प्रखंड जैसी सुविधा पंचायत में ही लोगों को मिलेगी. इससे पंचायत का चौमुखी विकास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है