भैंसुर, देवर व गोतनी ने महिला के साथ की मारपीट

भैंसुर, देवर व गोतनी ने महिला के साथ की मारपीट

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | June 3, 2025 10:04 PM

कटोरिया. सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत बडफेरा-तेतरिया पंचायत अंतर्गत बेहरबारी गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर मारपीट के दौरान पति को बचाने पहुंची महिला के साथ उसके रिश्ते के भैंसुर, देवर व दो गोतनी ने मिलकर मारपीट की. ईंट के प्रहार से महिला को जख्मी कर दिया. मारपीट में बेहरबारी गांव निवासी डबलू यादव की 32वर्षीया पत्नी नुनकी देवी का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. जख्मी महिला ने भैंसुर दिनेश यादव, देवर अरविंद यादव, गोतनी पिंकी देवी व चिंकी देवी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है