चालक के साथ मारपी, ओटो को किया क्षतिग्रस्त, मामला पहुंचा थाना

शंभुगंज थाना क्षेत्र के बेलारी गांव में ऑटो चालक से हुए विवाद के बाद दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया

By SHUBHASH BAIDYA | January 16, 2026 8:10 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के बेलारी गांव में ऑटो चालक से हुए विवाद के बाद दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद पीड़ित ऑटो चालक मंजय रजक, पिता हरि रजक ने शुक्रवार को थाना पहुंचकर गांव के ही पवन गुप्ता पिता रंजीत शाह के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने का मांग की है. पीड़ित ओटो चालक मंजय रजक ने बताया कि वह ऑटो लेकर अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में पवन गुप्ता पहुंचे और बिना कारण गाली-गलौज करने लगे. विरोध किया तो पवन गुप्ता ने लाठी से ऑटो पर हमला कर उसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं आरोपी पवन गुप्ता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है