सबलपुर में महिलाओं से माई-बहन योजना का लिया आवेदन

आत्मनिर्भर बन सकें और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकें. इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को पहचान पत्र

By GOURAV KASHYAP | August 6, 2025 9:29 PM

पंजवारा. बाराहाट प्रखंड के सबलपुर पंचायत, वार्ड संख्या-14 में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से माई-बहन योजना के तहत महिलाओं से आवेदन लिये गये. इस अवसर पर बाराहाट प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि राजद सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि माई-बहन योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु की प्रत्येक महिला को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकें. इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को पहचान पत्र, बैंक खाता और आवश्यक दस्तावेज जमा करने होते हैं. ओमप्रकाश यादव ने महिलाओं से अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठाएं और समाज में अपनी भागीदारी बढ़ाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है