ढाकामोड़ डिग्री कॉलेज में नामांकन शुरू

ढाकामोड़ डिग्री कॉलेज में नामांकन शुरू

By GOURAV KASHYAP | May 24, 2025 9:39 PM

पंजवारा. महंत अयोध्या चंद्रशेखर प्रसाद यादव डिग्री महाविद्यालय ढाकामोड़ में 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. यहां छात्र कला संकाय के हिंदी, प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र विषयों में अपना नामांकन कर सकते हैं. डिग्री महाविद्यालय विद्यालय के संस्थापक चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने बताया कि स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन की प्रक्रिया को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. विद्यार्थी अपना नामांकन कर रहे हैं. इसके अलावे ऑन-स्पॉट और कोटा सीटों पर नामांकन 23 से 29 जून के बीच की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. सत्र 2025-29 की पढ़ाई 1 जुलाई 2025 से शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है