आभूषण कारोबारी के घर में हुई चोरी मामले में जमूई से आरोपी गिरफ्तार

क्षेत्र के बाराहाट बाजार में 2025 में हुई आभूषण कारोबारी के घर में चोरी के मामले में एक आरोपी को जमुई के गंगटा से गिरफ्तार किया गया है.

By SHUBHASH BAIDYA | January 11, 2026 6:42 PM

बाराहाट. क्षेत्र के बाराहाट बाजार में 2025 में हुई आभूषण कारोबारी के घर में चोरी के मामले में एक आरोपी को जमुई के गंगटा से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से चांदी के जेवर की पुलिस ने बरामदगी का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपी पवन पासवान पिता राजेंद्र पासवान जमुई थाना के गंगटा का रहने वाला बताया जा रहा है. इस मामले में एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बताया कि 2025 में दर्ज एक मामले में आभूषण कारोबारी के घर में हुई चोरी के मामले को लेकर टेक्निकल सेल की टीम लगातार इस चोरी के कई अहम कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान जब पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान को जोड़ने का प्रयास किया तो अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए धोरैया के पुलिस पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बाराहाट पुलिस ने वहां पर छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी की गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया. उससे चांदी की एक सीकरी और मठिया बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है