धोरैया-पंजवारा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर मौत
दोनों युवक रामकोल से पंजवारा की ओर जा रहे थे.
-तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर. प्रतिनिधि पंजवारा. धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक पर सवार दो युवकों को सीधी टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के रामकोल निवासी संतोष यादव (पिता सौदागर यादव) एवं सोनू कुमार यादव (पिता मकेश्वर यादव) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक रामकोल से पंजवारा की ओर जा रहे थे. दोनों विवाहित थे एवं मजदूरी का काम करके परिवार का भरण पोषण करते थे. घटना की सूचना मिलते ही पंजवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने ले आयी. हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची. परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो रो-रोकर उनका बुरा हाल था. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
