ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने भ्रष्टाचार व अराजकता के विरुद्ध निकाला जुलूस

संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन बेलहर कमेटी के बैनर तले शुक्रवार को केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाण्ं, भ्रष्टाचार व अराजकता के विरुद्ध में नाराबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया

By Abhay Kumar | January 16, 2026 7:37 PM

बेलहर.

संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन बेलहर कमेटी के बैनर तले शुक्रवार को केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाण्ं, भ्रष्टाचार व अराजकता के विरुद्ध में नाराबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया. जिसमें बीज अधिनियम 2025 को रद्द करने, जन विरोधी बिजली बिल 2025 वापस लेने, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, बेलहर अंचलाधिकारी की मनमानी के विरोध में व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, बीबी राम जी अधिनियम रद्द करने, चार लेबर कोड वापस करने, किसानों के फसल की खरीदारी एमएसपी पर करने की गारंटी देने आदि मांगों को लेकर साहबगंज बाजार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया है. मौके पर इस जुलूस की नेतृत्व कामरेड अर्जुन पाल ने की. मौके पर कामरेड कविंद्र पंडित ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ एक से एक काला कानून लाया जा रहा है, जो किसान एवं जनता के विरोध में है. मौके पर देवेंद्र पंडित, वासुदेव पंडित, किसान पुझार, बछिया देवी, पंचू पुझार, शिवानी देवी, इंजोला देवी, मुखिया टुडू, बिजाधर पंडित, दिलीप पंडित आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है